Gas Booking Whatsapp Se Kaise Karte Hai-Gas Cylinder Booking Whatsapp

Gas Booking Whatsapp Se Kaise Karte Hai

Gas Booking Whatsapp Se Kaise Karte Hai :दोस्तों आज की पोस्ट में हम आप को WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे करें ? की पूरी जानकारी आप को बताएँगे ,आप एलपीजी गैस (भारत गैस, इंडेन गैस और HP गैस) के उपभोक्ता है और अपने घरेलु रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग का सबसे आसान तरीका खोज रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

Whatsapp Se Bharat Gas Booking कैसे करे
Whatsapp Se Bharat Gas Booking कैसे करे

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है LPG रसोई गैस सिलेंडर की booking के सबसे आसान तरीके के बारें में। जी हाँ हम बात कर रहे है इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन व्हाट्सएप बुकिंग प्रक्रिया के बारें में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Gas Cylinder की बुकिंग की व्यवस्था को पहले से और अधिक आसान बनाने के लिए एक नया कदम बढ़ाया है। जिसके तहत अब आप सभी लोग WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर की Booking मैसेजिंग एप्लीकेशन) के जरिये रसोई गैस की बुकिंग करा सकते है और साथ ही साथ सिलेंडर की डिलीवरी की ट्रेकिंग भी कर सकते है।

Whatsapp Se Gas Booking कैसे किया जाता है

दोस्तों यदि आप भी व्हाट्सएप के जरिये अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कन्फर्म करना चाहते है और आपको इसकी जानकारी नही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है। क्योंकि अब आप हमारे द्वारा यहाँ नीचे बताये गयें आसान स्टेप्स को अपनाकर बड़ी आसानी से अपनी गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते है।भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग (Bharat Gas Whatsapp Booking) करने की सुविधा प्रदान की है ।

WhatsApp पर ऐसे करें सिलेंडर बुकिंग

WhatsApp पर ऐसे करें सिलेंडर बुकिंग:सबसे पहले आपको 7588888824 नंबर पर मैसेज करना होगा। मैसेज बॉकस में जाकर में रीफिल टाइप कर हैश का बटन दबाना होगा। इसके बाद आप अपने 16 Digit की कंज्यूमर ID दर्ज करें। यह ID गैस सिलेंडर बुकिंग कॉपी पर दर्शाई हुई है। बुकिंग के बाद ऑर्डर नंबर के स्टेट्स की रिपोर्ट भी मोबाइल वर्जन की APP पर देख सकते हैं।

Indian Oil ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए दो सुविधाएं शुरू की हैं। पहली में वे अब WhatsApp नंबर पर एक मैसेज भेजकर गैस सिलेंडर की बुकिंग करवा सकेंगे। इसके साथ ही अब उपभोक्‍ता नया गैस कनेक्‍शन महज 15 मिनट में हासिल कर सकेंगे। इसके लिए अभी ग्राहकों को 3 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ता है। यह संभव हो सकेगा इंडियन ऑयल द्वारा बनाए गए नए SDMS (सेकेंडरी डिस्ट्रीब्यूटर-डीलर मैनेजमेंट सिस्टम) सिस्टम से जो कि Indane Gas एजेंसी के ग्राहकों के लिए काम करेगा।

Whatsapp Number से Gas Booking Kaise Hoti Hai

इस सिस्टम के तहत इंडियन ऑयल की ओर से एक WhatsApp नंबर भी जारी किया गया है। जिसके जरिये कहीं से भी सिर्फ वाटसएप पर एक मैसेज भेजकर ही सिलेंडर की बुंकिंग करवा सकेंगे। WhatsApp नंबर पर बुकिंग की सुविधा पूरे उत्तर प्रदेश में ,हरियाणा के हिसार, बिहार के बांका और भागलपुर में शुरू हो चुकी है।

देश के किसी भी शहर में ऐसे होगा सिलेंडर बुक :अक्‍सर यह होता है कि गैस की बुकिंग मोबाइल नंबर से या फिर एजेंसी पर जाने के बाद होती है। अब इंडेन कंपनी ने बिहार में IVRS (इंटररेक्टिव वाइस रेस्पांस सिस्टम) नंबर जारी किया है। यह नंबर 9708024365 है। हालांकि अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग आईवीआरएस नंबर्स हैं, यह भी एक सुविधा है। बिहार के बांका स्थित एक गैस एजेंसी संचालक का कहना है कि इस सिस्‍टम के तहत यदि कोई शख्‍स अन्‍य प्रदेश में रहता है तो वह अपने होम टाउन में अपने परिवार के लिए सिलेंडर बुक कर सकता है। अब देश के किसी भी शहर में इस सुविधा से सिलेंडर बुक कराया जा सकेगा।

Whatsapp Se Bharat Gas Booking कैसे करे
आपको नीचे प्रदान किये स्टेप को फॉलो करना होगा .आइये इसे शुरू करते है
  1. नंबर सेव करें

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में 1800224344 नंबर को सेव करना होगा।

  2. अपना WhatsApp खोले

    नंबर सेव करने के बाद आपको अपने WhatsApp को खोलना है, अब जो भारत गैस का नंबर आपने सेव किया था उसे खोले ।

  3. ओपन चैट बॉक्स

    अब आप भारत गैस चैट बॉक्स में Hi लिखकर सेंड करें। आपको तुरंत रिस्पांस मिलेगा जिसमे आपको ” Hi! Welcome to BPCL!
    I am your virtual assistant and can help you book your Bharat Gas cylinder.
    Type “1” or “BOOK” to confirm your LPG cylinder booking ” लिखा नजर आएगा ।

  4. Book Bharat Gas Cylinder Through Whatsapp
                            Whatsapp Se Gas Booking कैसे किया जाता है

  5. Booking confirmation करने के लिए

    अब आपको बुकिंग करने के लिए 1 या फिर Book टाइप करके वापस मैसेज सेंड करना है। ऐसा करते ही आपके रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जायेगी और आपके पास कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा ।

नोट :-दोस्तों आप को बता दे की ऊपर में हमने बताया whatsapp  से भारत गैस की बुकिंग कैसे करते है और इसी तरीके से WhatsApp से Indane Gas number – 7588888824 और  HP Gas की Whatsapp  number  +91 92222 01122. है जिससे आप आसानी से  whatsapp के जरिये अपना Gas Booking  कर सकते है .

नोट: WhatsApp के जरिये रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने से पहले आपको 1 बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है, आपका जो मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर है उसी व्हाट्सएप नंबर के जरिए आपको गैस बुकिंग करानी होगी।

दोस्तों उम्मीद है आज की Gas Booking Whatsapp Se Kaise Karte Hai,WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर की Booking कैसे करें ,Whatsapp Se Bharat Gas Booking कैसे करे ,Whatsapp Number से Gas Booking Kaise Karte है,Whatsapp Se Gas Booking Kaise करे, जानकारी अच्छी लगी होगी अगर कोई सुझाव या कोई बात समझ में न आया हो कृपा नीचे कमेंट करके पूछ सकते है मै आप की जरूर मदद करूंगा ||आप का साथी धन्यवाद ||

Related Posts

5 thoughts on “Gas Booking Whatsapp Se Kaise Karte Hai-Gas Cylinder Booking Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!