Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen – बिहार बिजली बिल कैसे देखें

Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen : दोस्तों एक समस्या जो बिहार राज्य में आम नागरिको को काफी परेशान कर रही थी Bihar Bijli Bill Check करने की वह अब ठीक हो गयी है , आप बिहार राज्य के किसी भी गावं,क़स्बा या शहर से तालुक रखते हो अब आप अपना Bihar Bijli Bill आसानी से घर बैठे कर सकते है , और अगर आपको अपना बिजली बिल जमा करना चाहते है वो भी बड़े आसानी से कर सकते है . क्योंकि जब से डिजिटल इंडिया की शुरूआत हुई है हर काम आप ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल से कर सकते है , अगर आप अपना Bihar Bijli Bill जमा या Bihar Bijli Bill देखना या Bihar Bijli Bill Check करना चाहते है वो भी अपने मोबाइल से कर सकते है .

Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen
Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen

Online Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare?

दोस्तों आगे की जानकारी बताने से पहले आपको बता देना चाहता हूँ बिहार राज्य में दो कम्पनी से आपके और हमारे घर पर बिजली आती है क्योंकि कुछ लोग शहर म रहते है और बाकी लोग गाँव में रहते है , ग्रामीण और शहरी बिहार बिजली आपूर्ति कहाँ से दी जाती है इसकी जानकारी आपको अपने बिजली बिल में देखने को मिल जाएगी , जिसके माध्यम से आप उस कम्पनी को देख कर अपना -अपना देख स्सकते है या जमा कर सकते है . आइए जानते है बिहार बिजली आपूर्ति की दो कम्पनी कौन-कौन सी है .

  1. North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL).
  2. South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL).

North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare?

नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने का पूरा प्रोसेस मै नीचे के स्टेप्स में बताया हूँ , आपको अपने बिल में पता चल जायेगा आपके घर पर की कम्पनी का बिजली आ रहा है , नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने से पहले आप को अपन बिजली बिल में से उपभोक्ता संख्या को देख लेना है .

  • नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए उपभोक्ता को North Bihar Power Distribution Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट – nbpdcl.co.in पर जाना होगा .
Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen
Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen
  • वेबसाइट के होम पेज पर बाई तरफ “Instant Payment” सेक्शन में  View & Pay Bill  पर क्लिक कर देना है .
  • आपके सामने नया पेज खुल जायगा , इसमें आपको पुराने बिजली बिल में दिया गया उपभोक्ता सख्या अथवा CA Numbar को बॉक्स में भर देना है .
  • उपभोक्ता संख्या डालने के बाद बगल में दिए गये “Submit” बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • इस तरह से आपका बिहार बिजली बिल चेक हो जाएगी .

South Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare ?

साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने का पूरा प्रोसेस मै नीचे के स्टेप्स में बताया हूँ , आपको अपने बिल में पता चल जायेगा आपके घर पर की कम्पनी का बिजली आ रहा है , साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने से पहले आप को अपन बिजली बिल में से उपभोक्ता संख्या को देख लेना है .

साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए उपभोक्ता को South Bihar Power Distribution Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट – https://sbpdcl.co.in/ पर जाना होगा .

Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen
Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen
  • वेबसाइट के होम पेज पर बाई तरफ Instant Payment सेक्शन में  View & Pay Bill  पर क्लिक कर देना है .
  • आपके सामने नया पेज खुल जायगा , इसमें आपको पुराने बिजली बिल में दिया गया उपभोक्ता सख्या अथवा CA Numbar को बॉक्स में भर देना है .
  • उपभोक्ता संख्या डालने के बाद बगल में दिए गये “Submit” बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • इस तरह से आपका बिहार बिजली बिल चेक हो जाएगी .

Bihar Bijli Bill CA Number Kaise Pata Kare?

बिहार राज्य के सभी बिजली बिल उपभोक्ता अगर आप अपना CA Numbar जिसको हम अभी उपभोक्ता संख्या के नाम से जानते है , को पता करना चाहते है तो नीचे में बहुत ही आसान तरीका से बताया हूँ , आप इस स्टेप्स को फोलो करके जान सकत है , चाहे आपकी कोई भी कोई कंपनी हो तरीका एक जैसा है –

  • साउथ बिहार बिजली बिल उपभोक्ता South Bihar Power Distribution Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट – https://sbpdcl.co.in/ पर जाएँ .
  • नॉर्थ बिहार बिजली बिल उपभोक्ता North Bihar Power Distribution Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट – nbpdcl.co.in पर जाएँ .
  • उसके बाद बाये तरफ Instant Payment सेक्शन में View & Pay Bill पर क्लिक करें .
Bihar Bijli Bill Check
Bihar Bijli Bill Check
  • अब दाहिनी तरफ लाल रंग में “Click here to know your CA number” लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना होगा .
Bihar Bijli Bill Check
Bihar Bijli Bill Check
  • आगे अगर आप ग्रामीण से है तो “Search Rural Consumer” पर टिक दें , अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आप “” पर टिक कर दें .
  • नीचे ने अपना डिवीज़न को सेक्लेक्ट करें , फिर सब-डिवीज़न को उसके नीचे पुराना Consumer Id भर कर “Search” बटन पर क्लिक कर देना है .
  • इस तरह से आपको आपना CA Number मिल जायेगा .
SUVIDHA Mobile App Se Bijli Bill Check Bihar?

बिहार राज्य के सभी बिजली उपभोक्ता आप सब के लिए बिहार सरकार ने Bihar Bijli Bill Check करने , Bihar Bijli Bill को देखने या फिर Bihar Bijli Bill को जमा करना हो , शिकायत करना हो या नया कनेक्शन लेना हो के लिए मोबाइल एप्प बनाया है , जिसके माध्यम से हर बिजली उपभोक्ता आसानी से Bihar Bijli Bill सम्बन्धित हर काम अपने मोबाइल से कर सके . आइये जानते है विस्तार से –

बिहार बिजिली बिल मोबाइल एप्प से देखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Suvidha App को डाउनलोड करना होगा .

Download LinkSuvidha App

  1. Suvidha App को डाउनलोड करने के बाद तुरंत इंटाल कर लेना है . और तुरंत ओपन कर लेना है .
  2. इसके बाद Instant Bill Payment के ऑप्शन को सेलेक्ट करें .
  3. आगे अपने बिल से CA Number या उपभोक्ता संख्या को डाल देना है और Pay Details पर क्लिक कर देना है .
  4. अब आपके सामने बिजली बिल की समस्त जानकारी खुल जाएगी .
  5. अगर आपका मन है बिजली जमा करने का तो Pay Bill पर क्लिक करके जमा कर सकते है .

सारांश : दोस्तों ये थी आज की जानकारी Bihar Bijli Bill Check Kaise Karen उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा , इस पोस्ट की जानकारी Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare,Mobile App Se Bijli Bill Check Bihar,कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें,north bihar bijli bill check,electricity bill check bihar,nbpdcl bill check by meter number से आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है कमेंट करके पूंछ सकते है . हम और हमारी टीम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने  की कोशिश करेंगे .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!