Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle – आधार

Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle

Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle : हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ सब कुशल मंगल होगा , तो दोस्तों आज बहुत ही अच्छी जानकारी लेकर आप सभी के बीच में आया हूँ जो की बहुत ही ज्यादा यह सवाल Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle परेशान करता है दोस्तों आज के बाद यह सवाल आप सभी को कभी भी दिक्कत नहीं करेगा क्यूंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से आप के आधार कार्ड में आप जी कुछ भी अपने इस आधार कार्ड में परिवर्तन करना चाहते है आप आसानी से कर पाएंगे .

ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम,पता और मोबाइल नम्बर कैसे अपडेट करते है
ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम,पता और मोबाइल नम्बर कैसे अपडेट करते है

Aadhaar Me Address Kaise Badle (आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करे)?

आधार कार्ड में स्थान अपडेट कैसे करे : दोस्तों आइये जानते है आपके आधार कार्ड में पता ऑनलाइन कैसे बदलते है , जैसा की हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज हमारा आधार कार्ड बनगया है , हर किसी काम में इसकी उपयोगिता बहुत ही अहम् रोल अदा करती है , इसलिए इस आधार कार्ड में आप का सही पता होना काफी मायने रखता है तो देर न करते हुए आइये जानते है Aadhaar Me Address Kaise Badle स्टेप बाई स्टेप हिंदी में .

ऑनलाइन आधार कार्ड में पता अपडेट करने का तरीका :-

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां आपको My Adhaar वाला टैब मिलेगा.
  • ड्रॉपडाउन के दूसरे टैब Udate Your Aadhaar में जाकर उसके ड्रॉपडाउन में तीसरा ऑप्शन Update your address online पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करने के साथ ही नया पेज खुलेगा.
  • यहां नीचे जाने पर Proceed to Update Address पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर सबसे पहले अपना आधार नंबर, कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर नीचे Send OTP पर क्लिक करें.
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • उस OTP को एंटर करें.
  • इसे एंटर करने के बाद आपको Data Update Request पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका एड्रेस चेंज हो जाएगा.

Aadhaar Me Name Kaise Badle (आधार में नाम कैसे बदलें)?

आधार में नाम कैसे बदलें : दोस्तों जैसा की आप सभी को मालूम होगा हर इन्शान का नाम कितना महत्व रखता है , ऐसे में अगर आपके के नाम में कोई गड़बड़ी हो जाएगी तो हम किसी काम के नहीं रह जायेंगे , जैसा  हम सभी को मालूम है आधार कार्ड हमारी जिंदगी का आधार है इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए , दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में आपके नाम को सही करना करना चाहते है तो नीचे दिए गए जानकारी से आप अपना नाम सही कर सकते है , कैसे करना है आइये जानते है .

आधार कार्ड में नाम चेंज कैसे करे ऑनलाइन :-

  1. सबसे पहले आप UIDAI के अधिकारिक वेबसाइट  पर जायँ : https://uidai.gov.in/
  2. अपडेट आधार सेक्शन के निचे “Update Demographics Data Online” पर क्लीक करे.
  3. “Proceed To Update Aadhaar” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  4. अब, अपना 12-अंक का आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
  5. कैप्चा कोड टाइप करे और सेंड ओटीपी करे.
  6. आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
  7. सही से ओटीपी भरे और लॉगिन बटन पर क्लीक करे.
  8. “Update Demographic Data” पर क्लीक करे.
  9. “Name” ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Proceed करे.
  10. “Yes, I am aware of this” को टिक मार्क करे और प्रोसीड करे.
  11. अपना सही नाम इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में भरे.
  12. डॉक्युमनेट अपलोड करने के लिए Document Name को सेलेक्ट करे.
  13. आवश्यक दस्तावेज का नाम चुन ने के बाद “Upload Document” क्लिक करे दस्तावेज अपलोड करने के लिए.
  14. अब, “Preview” पर क्लीक करे और अपना नया नाम वेरीफाई कर ले.
  15. प्रीव्यू देखने के बाद कैप्चा कोड भरे और सेंड ओटीपी पर क्लीक करे.
  16. OTP भरे और टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करे.
  17. अंतिम में, Make Payment ऑप्शन पर क्लीक करे और 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट कर दें.
  18. पेमेंट पूरा हो जान के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक Acknowledgement Receipt प्रिंट होगा
  19. आधार कार्ड करेक्शन रिसीप्ट में URN Number प्रिंट होता है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन आधार कार्ड नाम चेंज स्टेटस चेक कर पाएंगे.

Aadhaar Me Mobile Number Kaise Badle (आधार में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें) ?

आधार कार्ड में फोन नंबर कैसे चेंज करें : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है आधार कार्ड हमारे सभी दस्ताबेजों में से एक है जो की बहुत ही जरूरी दस्ताबेज इसके बिना कोई भी काम करना मुस्किल है , जैसे आप कोई सरकारी योजना का लाभ लेना है या आप का बैंक में खाता खोलना हो या पैन कार्ड बनवाना हो या पासपोर्ट बनवाना हो या आप अपने लिए सिम कार्ड लेना हो आदि बहुत सी प्रकार की चीज है जो की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट न होने से आप परेशानी में पड़ जायेंगे , और किसी भी योजना का लाभ नहीं पा सकेंगे इसलिए जल्दी से अपने आधार में अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करा ले , कैसे करना है आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप हिंदी में .

ऑनलाइन आधार कार्ड में फोन नंबर कैसे बदलें :-

  • सबसे पहले आप आधार के आधिकारिक वेबसाइट  https://ask.uidai.gov.in/ पर जाएँ
  • अपने मोबाइल नंबर और captcha की मदद से लॉग इन करें। एक बार डिटेल्स भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
  • OTP को दाईं ओर दिए गए बॉक्स में डालें और सबमिट OTP पर क्लिक कर के आगे बढ़ें। मोबाइल को अपने पास रखें ताकि तुरंत OTP एंटर कर सकें।
  • अगले पेज पर आपको आधार सर्विसेज़ न्यू एनरोलमेंट और अपडेट आधार के विकल्प मिलेंगे, यहाँ अपडेट आधार पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेसिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं जैसे विकल्प मिलेंगे।
  • अब यहाँ अनिवार्य विकल्पों को भरें और ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर को चुनें।
  • अगले पेज पर आपसे आपका मोबाइल नंबर और captcha पूछा जाएगा। सभी फील्ड्स को भरें और Send OTP पर क्लिक करें। प्राप्त किए गए OTP को एंटर करें और इसे वेरिफ़ाई करें और इसके बाद सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • सभी डिटेल्स को आखिरी बार दोबारा चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एप्पोइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगी। Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरोलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करें।
  • ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपको सही टाइम पर आधार सेवा केंद्र जाना होगा मोबाइल नंबर सुधारने के लिए. आपका आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर तुरंत ऐड कर दिया जायेगा .
  • और एनरोलमेंट रिसीप्ट मिल जायेगा. ध्यान रखे आप से 50 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन या आधार सेवा केंद्र जाने के बाद ले लिया जायेगा.
आधार कार्ड में नाम,पता और मोबाइल नम्बर अपडेट करने में क्या क्या दस्ताबेज लगेगा?

आधार कार्ड में सुधार के लिए डाक्यूमेंट्स : दोस्तों आधार कार्ड आप को चाहे नया बनवाना हो अथवा पहले से बने हुए आधार में कोई परिवर्तन करवाना हो इन सभी के लिए सामान जरूरी दस्ताबेजों की जरूरत पड़ती है , आधार कार्ड में सुधार के लिए UIDAI कई तरह के “पहचान प्रमाण”, “पते का प्रमाण” और “जन्म तिथि के प्रमाण” आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स स्वीकार करता है नीचे में उन सभी का एक लिस्ट में बताया हूँ .

नाम और फ़ोटो पहचान प्रमाण दस्ताबेज की सूची Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड
  • वोटर ID
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र
  • NREGS जॉब कार्ड
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • शस्त्र लाइसेंस
  • फोटो बैंक ATM कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • CGHS / ECHS फोटो कार्ड
  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड
  • राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो की पहचान वाले प्रमाणपत्र
  • विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया शादी का प्रमाण पत्र
  • राजपत्र अधिसूचना
  • कानूनी नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट

नाम और पता युक्त पते का प्रमाण दस्ताबेज की सूची Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle :

  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
  • डाकघर खाता स्टेटमेंट / पासबुक
  • राशन कार्ड
  • वोटर ID
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र
  • बिजली का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • पानी का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • टेलीफोन लैंडलाइन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • संपत्ति कर रसीद (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • बीमा पॉलिसी
  • बैंक द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • पंजीकृत कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण अनुदेश द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • NREGS जॉब कार्ड
  • शस्त्र लाइसेंस
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • CGHS / ECHS कार्ड
  • सांसद या विधायक या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला हस्ताक्षरित पत्र
  • ग्राम पंचायत सरपंच या उनके समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया पते का प्रमाण (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
  • आयकर निर्धारण आदेश
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • पंजीकृत बिक्री / लीज / रेंट के एग्रीमेंट
  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड
  • राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • पति या पत्नी का पासपोर्ट
  • माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में)

जन्म तिथि के प्रमाण डाक्यूमेंट्स की सूची Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle :

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • SSLC पुस्तक / सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट
आधार कार्ड से सम्बंधित सवाल (FAQ)?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे सेव करें

दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर सेव करना बहुत ही आसान है , यह आधार कार्ड पहली बार बनवाते समय अपडेट किया जाता है , अथवा किसी कारण बस उस समय नहीं हो पाया तो आप ऊपर बताये गए तरीको से अपना मोबाइल नम्बर आधार में सेव कर सकते है .

आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है

दोस्तों आधार कार्ड में आप का मोबाइल नम्बर , पता , और आपका नाम अपडेट होने में पंद्रह दिन का समय लगता है लेकिन अगर आप ऑनलाइन करते है तो आपका तुरन्त सभी जानकारी अपडेट हो जाती है  .

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

दोस्तों आप अपना आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर दो तरीको से कर सकते है पहला ऑफलाइन यानि आप आधार केंद्र सेवा पर जाकर कर सकते है और दूसरा ऑनलाइन से कर सकते है इसके लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है ऊपर की जानकारी में हमने बताया है .

कैसे ऑनलाइन आधार कार्ड में पता चेंज करते है 

दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में आपका पता गलत हो गया है तो आप UIDAI पर जाकर अपना पता ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकते है इसमें कोई समय नहीं लगता है तुरन्त हो जाता है .

मोबाइल नंबर आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं

दोस्तों जब भी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आधार कार्ड में कोई परिवर्तन करते है तो आपको एनरोलमेंट रिसीप्ट प्राप्त होता है और इस एनरोलमेंट रिसीप्ट में एक नम्बर होता है जिसकी मदद से आप uidai पर जाकर अपना स्टेटस जान सकते है .

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Aadhaar Me Name Number Aur Address Kaise Badle आपको कैसी लगी हमें जरूर नीचे कमेंट करके बताये अगर कोई चीज न समझ में आया हो तो हमसे पूँछ सकते है कमेन्ट करके हम आपकी जरूर मदद करेंगे , दोस्तों हमने ये जानकरी आधार की सरकारी वेबसाइट से और खुद का आधार कार्ड में सभी चीज अपडेट करने के बाद आप सभी को यह जानकारी आप सभी को दे रहा हूँ , और मैंने कुछ समाचार पत्र से जानकारी हासिल करके जानकारी दिया हूँ .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!