Yuva Sathi Portal Par Registration Kaise Kare – Yuva Sathi Portal Kya Hai

Yuva Sathi Portal Par Registration Kaise Kare : यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप एक युवा है , तो आपके लिए इस समय बहुत ही अच्छा पहल शुरू किया गया है . युवा साथी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक नवीन पहल है . जो युवाओं को सरकार द्वारा युवा कल्याण के लाभार्थ संचालित योजनाओ के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना उपलब्ध कराएगी और एक ही मंच पर समस्त योजनाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकेगा .

Yuva Sathi Portal Par Registration Kaise Kare
Yuva Sathi Portal Par Registration Kaise Kare

युवा पोर्टल एक ऐसा मंच है जहां राज्य के युवा अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफल होने के लिए एक ही मंच पर सूचना और संसाधनों तक पहुंच सकते हैं . आज के पोस्ट Yuva Sathi Portal Par Registration Kaise Kare में इसकी पूरी जानकारी आपको देने वाले है .

Yuva Sathi Portal Kya Hai (युवा साथी पोर्टल क्या है)?

Yuva Sathi Portal : यह पोर्टल उत्तर प्रदेश के युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं/सेवाओं यथा , कौशल विकास कार्यक्रमों, रोजगार के अवसरों, उद्यमिता और स्टार्ट अप विकास, छात्रवृत्ति व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्व-रोज़गार, प्रतियोगी परीक्षा, कैरियर परामर्श, खेल, स्वास्थ्य आदि प्रयासों और संसाधनों से जोड़ने एवं विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करने के लिए एक सूचना केंद्र के रूप में काम करता है .

Read More Also – Pani Ka Business Kaise Kare – पानी का प्लांट कैसे लगाये | मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस

युवा पोर्टल एक ऐसा मंच है जहां राज्य के युवा अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफल होने के लिए एक ही मंच पर सूचना और संसाधनों तक पहुंच सकते हैं .

Yuva Sathi Portal Par Registration Kaise Karen?

युवा साथी के साथ पंजीकरण कैसे करें : युवा साथी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक सरकारी पहल है जो युवाओं को सरकार के लाभों और सूचनाओं से जोड़ेगी . इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है आइये जानते है स्टेप बाई प्रोसेस –

  • सबसे पहले आपको इस साथी पोर्टल – https://www.yuvasathi.in/पर आना होगा .
  • ऊपर में ही आपको Register/पंजीयन करें लिखा मिल जायेगा , उस पर क्लिक कर देना होगा .
Yuva Sathi Portal Kya Hai
Yuva Sathi Portal Kya Hai
  • यदि पहले से इस पोर्टल पर पंजीकृत है , तो लॉगइन के बटन पर क्लिक करें .
  • अगर पहली बार पंजीकृत कर रहे है तो नीचे अपना मोबाइल नम्बर को भरकर सत्यापित करें/OTP पर क्लिक करें .
  • अब मोबाइल पर आया OTP की नीचे दिए गए बॉक्स में भर देना है , उसके नीचे अपना नाम , उसके नीचे आप इस समय क्या कर रहे है उसको .
  • उसके बाद एक पासवर्ड बना लेना है , उसके बाद प्रमाणित करें/Validate पर क्लिक कर देना है .
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के लिए भाषा, रुचि, योग्यता, कौशल और अन्य विवरण को भर देना है .
  • इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा , अंत में अपने फॉर्म को पीडीएफ में डाउनलोड कर के रख लेना होगा .

Benifits For Yuva Sathi Portal (युवा साथी पोर्टल से लाभ)?

युवाओं का पंजीकरण उनकी आवश्यकता, रुचियों और कौशल के बारे में जानकारी प्राप्त करने और तदनुसार लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है . इससे युवाओं को बहुत सारे लाभ होंगे नीचे में लिस्ट के माध्यम से सभी लाभ के बारे में बताया गया है .

  • सभी सरकारी योजनाएँ/सेवाएँ एक ही स्थान पर .
  • सरकारी योजनाओं सम्बन्धी स्मार्ट सुझाव, सूचनाएं और अलर्ट .
  • युवाओं के लिए एक प्रोफ़ाइल पृष्ठ जहां वे अपनी रुचि सूचीबद्ध कर सकते हैं .
  • संबंधित जानकारी तक पहुंचने के लिए आसान और त्वरित मंच .
  • युवाओं के लिए त्वरित एवं प्रामाणिक जानकारी .
  • समाचार फ़ीड एवं चर्चा मंच .
About Directorate Youth Welfare and Prantiya Rakshak Dal Department?

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग क्या है : उत्तर प्रदेश में प्रांतीय रक्षक दल और युवा कल्याण विभाग एक सरकारी पहल है जो युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है . विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से, इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए शिक्षा, कौशल निर्माण और रोजगार के अवसर प्रदान करके युवा व्यक्तियों के समग्र विकास को बढ़ाना है .

ग्रामीण युवाओ के समग्र विकास के लिए निदेशालय द्वारा निम्नलिखित योजनाये संचालित की जा रही है :-

  • खेल कूद हेतु अवस्थापना सुविधाओ का सृजन एवं ग्रामीण युवको के शारीरिक, मानसिक और नैतिक चरित्र का खेल कूद का आयोजन के माध्यम से विकास .
  • ग्रामीण युवको को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सांस्क्रतिक कार्यक्रमों का आयोजन .
  • प्रांतीय रक्षक दल का सशक्तिकरण .
  • जनसेवाओ के सम्बन्ध में जागरूकता .
Scheme And Services Of Yuva Sathi Portal?

युवा साथी पोर्टल की योजनायें और सेवाएं क्या है : युवा पोर्टल पर योजना/सेवा प्रोफ़ाइल उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं/सेवाओं और पहलों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित अनुभाग है। इस अनुभाग का उद्देश्य युवाओं को उनके विकास और कल्याण के लिए उपलब्ध विभिन्न सेवा/योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता और जानकारी प्राप्त करना है ,और उनके लिए आवेदन करके उनका लाभ कैसे उठाया जाए.

Read More Also – Sahara Refund Online Application Kaise Bhare | सहारा इंडिया रिफंड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

इसमें अवलोकन पात्रता मानदंड, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और योजनाओं से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विवरण शामिल हैं , योजना/सेवा प्रोफ़ाइल उत्तर प्रदेश में युवाओं को सरकार द्वारा शुरू की गई नवीनतम योजनाओं/सेवाओं और कार्यक्रमों के बारे में अपडेट रहने और उन्हें सशक्त बनाने और विकसित करने के लिए लाभ उठाने में मदद करती है .

युवा साथी पोर्टल की योजनायें और सेवाएं कौन सी है?

युवा साथी पोर्टल पर बहुत सारी योजनायें और सर्विसेज है जो युवाओ को उसका लाभ प्राप्त होगा , नीचे में एक लिस्ट के माध्यम से समस्त योजनायें और सर्विसेज दी गयी है .

  1. शिक्षा और छात्रवृति
  2. व्यापार और उधमिता
  3. कौशल विकास
  4. खेल और संस्कृति
  5. रोजगार
  6. अधिकारिता
  7. आवास और आश्रय
  8. वित्तीय सेवाएं
  9. सामाजिक और आर्थिक सेवाएं
  10. स्वास्थ और कल्याण

सारांश : दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी आज हमने युवा साथी पोर्टल के बारे में जाना , इस पोस्ट से Yuva Sathi Portal Par Registration Kaise Kare ,Yuva Sathi Portal Kya Hai, सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव अगर है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है . हम आपके जबाब तुरंत देने की कोशिश करेंगे . इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं ताकि एनी लोगों को भी इसका लाभ मिल सके .

Yuva Sathi Portal FAQs

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा साथी पहल क्या है?

युवा साथी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक सरकारी पहल है जो युवाओं को सरकार के लाभों और सूचनाओं से जोड़ेगी.

पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

युवा साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए युवा साथी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा , साथ में अपनी सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी .

युवा साथी पोर्टल का पासवर्ड भूल जाने पर पासवर्ड कैसे रिसेट करें?

यदि आप युवा साथी पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं, तो होमपेज पर जाएं और लॉगिन पर क्लिक करें , सबसे नीचे ‘फॉरगॉट पासवर्ड’ पर क्लिक करें , नए पेज पर, अपनी ईमेल आईडी और कैप्चा दर्ज करें और रीसेट अनुरोध भेजें ,युवा साथी पोर्टल द्वारा भेजे गए सत्यापन लिंक के साथ अपना ईमेल खोलें और अपना नया पासवर्ड सेट करें .

किसी भी सहायता और समर्थन के लिए कहां संपर्क करें?

युवा साथी पोर्टल से संबंधित किसी भी समस्या, जानकारी या किसी सुझाव के लिए आप वेबसाइट लिंक www.yuvasATHi.in के माध्यम से पोर्टल की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं .

हैंड-होल्डिंग सपोर्ट क्या है?

किसी भी नए उद्यमी को अपना व्यावसायिक उद्यम स्थापित करने से लेकर प्रशिक्षण से लेकर बैंक की आवश्यकताओं के अनुसार ऋण आवेदन पत्र भरने तक मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!