UP Scholarship Status 2023-24 कैसे देखें – UP Scholarship Status 2023

मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?,कॉलेज की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें,आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें,up scholarship status, renewal,छात्रवृत्ति कैसे चेक करें Rajasthan,छात्रवृत्ति कैसे चेक करें MP,यूपी स्कॉलरशिप लास्ट डेट 2023

UP Scholarship Status 2023-24 : वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस होली के त्यौहार पर या इस मार्च महीने में सभी छात्र /छात्राओं को खुश करने के लिए योगी सरकार ने 1 मार्च २०२३ से UP Scholarship 2023 का भुगतान करना शुरू कर दिया है , अभी सभी को उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण कार्यालय विभाग से पेमेंट नहीं भेजा गया है , इस मार्च और अप्रैल माह तक सभी विद्यार्थी को उनके खाते में UP Scholarship 2023 का भुगतान कर दिया जायेगा , अगर अभी तक आपका UP Scholarship 2023 का पेमेंट नहीं आया है तो ऐसे में आपको अपने UP Scholarship Status 2023-24 को  समय समय पर चेक कर लेना चाहिये . UP Scholarship 2023 का स्टेटस कैसे देखना है नीचे पूरा प्रोसेस दिया गया है .

UP Scholarship Status 2023-24
UP Scholarship Status 2023-24

UP Scholarship Status 2023-24 कैसे देखें ?

उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे सभी विद्यार्थी से अनुरोध है आप आने UP Scholarship 2023 का स्टेटस चेक कर ले वरना बाद में पता चले आपका UP Scholarship 2023 का पेमेंट ना आये , ऐसा काफी बार हो जाता है और सभी छात्र/छात्रा परेशान हो जाते है , समय रहते अगर आप UP Scholarship 2023 का स्टेटस चेक कर लेंगे तो अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई गड़बड़ी या समाज कल्याण विभाग द्वारा चेक किये जाने के बाद कोई कारण सामने आता है तो आप जल्दी से अपने विद्यालयों में या डायरेक्ट समाज कल्याण विभाग में अपने सभी डाक्यूमेंट्स का दिखाकर जमा कर सकते है , बाद में पूरी संभावना आपके UP Scholarship 2023 में आने की बंज जाती है .

कैसे चेक करें UP Scholarship Status 2023-24 ?

दोस्तों यह काम आप खुद ही घर बैठे कर सकते है अपने मोबाइल से , अगर आपको UP Scholarship 2023-24  का स्टेटस चेक करना नहीं आता है तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है , हम आपके लिए हिंदी में स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस नीचे में बता रहा है आप इस दिए गए प्रोसेस को फालो करके अपने UP Scholarship Status 2023-24 को आराम से देख सकते है .

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में कोई वेब ब्राउज़र ओपन कर लेना है .
  2. गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के सर्च बार में “UP Scholarship” लिख कर सर्च कर देना है .
  3. सबसे पहले वाले दिए गए लिंक – “https://scholarship.up.gov.in/”  कर क्लिक कर देना है .
  4. UP Scholarship की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Menu में Student लिखा मिल जायेगा उसपर क्लिक कर देना है .
  5. यहाँ पर तीन प्रकार से लॉग इन करने करने के लिए बोल रहा है जैसे – Registration / Fresh Login/Renewal Login .
  6. यहाँ पर आपने किस प्रकार से UP Scholarship 2023 में आवेदन किया है उस पर क्लिक कर देना है .
  7. आगे आप किस क्लास या कक्षा में पढाई करते है उस पर क्लिक कर देना है .
  8. आगे के पेज में आपको अपने UP Scholarship 2023 का रजिस्ट्रेशन नम्बर , पासवर्ड और नीचे दिया गया कैप्चा कोड डाल कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है .
  9. इतना करते ही आपका UP Scholarship 2023-24 का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा , यहाँ आप अपने आवेदन का स्टेटस जान पाएंगे कि कोई दिक्कत तो नहीं .

UP Scholarship Payment Status 2023 कैसे देखें ?

उत्तर प्रदेश में अध्यनरत सभी विद्यार्थी अगर ऊपर में दिए गए तरीके से अपना UP Scholarship Status 2023-24 को अच्छे से देख लिए है तो आप जल्दी से अपने UP Scholarship 2023-24 का भुगतान का स्टेटस भी चेक कर ले , कभी कभी हमको पता भी नहीं होता है की हमारी UP Scholarship 2023-24 की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हमारे खाते में आ गयी है , ऐसा बहुत लोगों के साथ हो चूका है , और अगर नहीं आया होगा तो उसका भी पता चल जायेगा .

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में कोई वेब ब्राउज़र ओपन कर लेना है .
  2. गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के सर्च बार में “UP Scholarship” लिख कर सर्च कर देना है .
  3. सबसे पहले वाले दिए गए लिंक – “https://scholarship.up.gov.in/”  कर क्लिक कर देना है .
  4. UP Scholarship की वेबसाइट ओपन होने के बाद आप नीचे में “Dashboard” लिखा मिल जायेगा , उसके नीचे आपको  अपनी भुगतान की स्थिति जानने के लिए क्लिक करे लिखा मिल जायेगा .
  5. आपको  अपनी भुगतान की स्थिति जानने के लिए क्लिक करें उस पर क्लिक कर देना है .
  6. आगे एक दूसरा पेज – PFMS का खुल जायेगा , जिसमे आपसे कुछ जरूरी जानकारी भर देना है .
  7. उस जरूरी जानकारी में UP Scholarship 2023-24 में रजिस्ट्रेशन करते समय जिस बैंक , बैंक खाते का नाम दिया था उसको भर देना है .
  8. नीचे में Send OTP On Registered Mobile No पर क्लिक कर देना है .
  9. उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा उसको भर कर Submit कर देना है .
  10. इस तरह से आपके खाते में पैसा आया है या नही पूरा जानकारी मिल जाएगी .
सभी छात्र / छात्रा बैंक खाते में आधार सीडिंग कैसे करवाएं ?

बैंक खाता में आधार सीडिंग (NPCI से लिंक) कैसे करें : दोस्तों आपके खाते से आपके आधार से लिंक होने को ही आधार सीडिंग या फिर बैंक खाते से आधार सीडिंग ( NPCI से लिंक ) कहा जाता है , इस वर्ष 2023-24 में यह नया नियम उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू किया है , इसका कारण है क्योंकि बीते कई वर्षों से छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति में बड़े पैमाने पर सभी विद्यालयों , कर्मचारियों और विचौलियों ने मिल कर घोटाला कर लेते थे , इसको रोकने के लिए सरकार ने यह नया कदम उठाया है जिससे उन सभी पात्र छात्र /छात्राओं को उनके बैंक खाते में सीधे छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भेजी जा सके . इससे आने वाले समय में भ्रस्टाचार ख़तम हो जायेगा .

आधार कार्ड से NPCI Map कैसे करें – नया तरीका 2023-24 

दोस्तों यह सिर्फ छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए नहीं है बल्कि उन सभी लोगों के लिए जो सरकार की सारी योजना का लाभ लगातार लेना चाहता है उन सभी को आधार से अपने खाते को NPCI Map करवाना जरूरी है , अन्यथा आपको कोई भी छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति और सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा .

  1.  दोस्तों आधार से अपने खाते को NPCI Map करवाने के लिए अपने बैंक में जाना है .
  2. बैंक जाने के पहले आपको अपने साथ अपनी एक ID Proof और एक Address Proof को ओरिजिनल और फोटोकॉपी बैंक लेकर जाना है .
  3. बैंक जाने के बाद वहां से बैंक मेनेजर से एक फॉर्म – आधार से NPCI /Map/Seeding मांगना है .
  4. उस आधार से NPCI /Map/Seeding फॉर्म को अच्छे से सही सही भर कर अपने ID Proof और एक Address Proof की फोटो कॉपी के साथ संलग्न करके सबमे अपने सिग्नेचर करके जमा कर देना है .
  5. केवल 24 घंटे में आपका आधार से NPCI Map हो जायगा .

तो दोस्तों ये थी हंमारी आज की जानकारी “UP Scholarship Status 2023-24 कैसे देखें , UP Scholarship Status 2023” उम्मीद करता हूँ आपको आज कुछ नयी जानकारी जानने को मिली होगी , इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय देना न भूलियेगा , इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर सकते है , जिससे को हर किसी का फायदा हो सके आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद !

Related Posts

One thought on “UP Scholarship Status 2023-24 कैसे देखें – UP Scholarship Status 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!