Pashu Kisan Credit Card scheme Me Aavedan kaise kare – पशु किसान क्रेडिट कार्ड

Pashu Kisan Credit Card scheme Me Aavedan kaise kare(पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं)  

Pashu Kisan Credit Card scheme Me Aavedan kaise kare :scheme की शुरुआत ऐसे किसानों के लिए की गई है जिनके पास जमीन या तो कम है या फिर उनके पास जमीन है ही नहीं और यह किसान पशुपालन जैसे कि गाय, बकरी, भैंस इत्यादि का पालन करते हैं तो इनको लाभान्वित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है ।इन किसानों को भी प्रोत्साहित करने के लिए की शुरुआत की गई है ।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
                                                                पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

ऐसे किसानों को लाभ देना है जो या तो पैसे की आर्थिक कमजोरी के कारण अपने पशुओं को बेच देते हैं या फिर पशु बीमार पड़ जाते हैं तो पैसे की कमी के कारण वह उनका इलाज नहीं करवा पाते हैं । इस योजना पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं के तहत ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर इन किसानों को सरकार के द्वारा मदद की जाएगी ।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे पंजीकरण करें ?How to Apply PM Kisan Pashu Credit Card 2020 –

Pashu Kisan Credit Card scheme Me Aavedan kaise kare : पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएंअगर कोई भी किसान गाय का पालन करता है तो उन्हें 40000 रुपया प्रति गाय और अगर भैंस का पालन करता है तो उन्हें 60000 रुपया प्रति भैंस Pashu Kisan Credit Card के तहत दिए जाएंगे ।पशु पालन करने वाले किसान 16,0000 रुपया तक सरकार से राशि प्राप्त कर सकते हैं ।जैसे कि आप लोग जानते है गांव में लोग खेती करने के साथ साथ पशु भी पालते है और कभी कभी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसानो को अपने पशु बेचने पड़ते है और कभी पशु बीमार हो जाते है

किसानो के पास पैसा न होने की वजह से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते है इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य  सरकार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये लोन लेकर किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से क्र सकेंगे |इस Pashu Kisan Credit Card Scheme 2020 के ज़रिये राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि और पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 के लाभ Benifit of Pashu Credit Card –

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत ही सीमांत और छोटे किसानों के लिए की गई है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं

  • इस योजना के अंतर्गत किसान बीमा कोई चीज़ गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है |
  • जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
  • इस  पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2020 के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते  है |
  • पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
  • तीन लाख से ज़्यादा राशि hone पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
  • ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी |
  • किसान अगर गाय का पालन करता है तो उसे 40000 रूपये प्रति गाय लोन के रूप में दिया जाएगा ।
  • अगर किसान भैंस का पालन करता है तो उसे 60000 रूपये प्रति भैंस दिया जाएगा ।
  • अगर किसान के द्वारा बकरी का पालन किया जाता है तो उसे4000 रूपये दिए जाएंगे ।
    इसी प्रकार से अगर किसान के द्वारा साल सूअर का पालन किया जाता है तो 16300 रूपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे ।

HOW TO APPLY PM KISAN PASHU CREDIT CARD / पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है ?

अगर आपने Kisan credit card (KCC) बनवाने के लिए आवेदन किया होगा तो आपको pm kisan pashu Credit Card  बनवाने में काफी ज्यादा समस्या नहीं होगी । दोनों योजना लगभग समान ही है pm kisan pashu Credit Card scheme पशु के लिए चलाया जाता है जबकि Kisan credit card scheme(KCC) के तहत आप को जमीन के ऊपर लोन दी जाती हैं दोनों योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज भी लगभग समान ही हैं और आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से समान ही है ।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं Registar For PM Kisan Pashu Credit Card –

pm kisan pashu Credit Card आप ऑफलाइन बैंक के माध्यम से ही बनवा सकते हैं इसके लिए आपको बैंक में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म लेना होगा फॉर्म भरनी होगी और फॉर्म में आपको KYC के डॉक्यूमेंट भी लगाने होंगे । KYC DOCUMENTS के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल अनिवार्य है और इसके साथ आपको वोटर आईडी कार्ड या PAN CARD जैसे दस्तावेज भी लगाने पर सकते हैं ।

PASHU KISAN CREDIT CARD SCHEME/ पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना ।

Pashu Kisan Credit Card scheme की शुरुआत ऐसे किसानों के लिए की गई है जिनके पास जमीन या तो कम है या फिर उनके पास जमीन है ही नहीं और यह किसान पशुपालन जैसे कि गाय, बकरी, भैंस इत्यादि का पालन करते हैं तो इनको लाभान्वित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है ।इन किसानों को भी प्रोत्साहित करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है ।

Pashu Kisan Credit Card scheme के तहत ऐसे किसानों को लाभ देना है जो या तो पैसे की आर्थिक कमजोरी के कारण अपने पशुओं को बेच देते हैं या फिर पशु बीमार पड़ जाते हैं तो पैसे की कमी के कारण वह उनका इलाज नहीं करवा पाते हैं । Pashu Kisan Credit Card scheme के तहत ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर इन किसानों को सरकार के द्वारा मदद की जाएगी ।

क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना और यह कैसे काम करती है ? 

pm kisan pashu Credit Card scheme भी Kisan credit card scheme (KCC) के समान ही है जैसे Kisan credit card scheme (KCC) के अंतर्गत किसानों को जमीन के ऊपर लोन बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाते थे । इसी प्रकार से pm kisan pashu Credit Card  scheme के तहत किसानों को लोन पशुओं को पालने के लिए बहुत कम ब्याज दरों पर दिए जाते हैं ।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे Apply करें ?

अगर आपने Kisan credit card (KCC) बनवाने के लिए आवेदन किया होगा तो आपको pm kisan pashu Credit Card  बनवाने में काफी ज्यादा समस्या नहीं होगी । दोनों योजना लगभग समान ही है pm kisan pashu Credit Card scheme पशु के लिए चलाया जाता है जबकि Kisan credit card scheme(KCC) के तहत आप को जमीन के ऊपर लोन दी जाती हैं दोनों योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज भी लगभग समान ही हैं और आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से समान ही है ।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज / REQUIRED DOCUMENT FOR PMKISAN PASHU CREDIT CARD –

अगर आप भी अपना पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए ।

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र के तौर पर (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र )
  3. अगर किसान के लिए आवेदन की जाती है तो किसान रजिस्ट्रेशन की प्रति कॉपी
  4.  बैंक अपने हिसाब से भी दस्तावेज की मांग कर सकता है ।

Uttar Pradesh Pashu Credit Card Scheme 2020 

अगर कोई व्यक्ति किसी कारण वश किसी महीने का क्रेडिट नहीं प्राप्त कर पाते है तो वह अगले महीने पिछले महीने का क्रेडिट ले सकते है | Uttar Pradesh Pashu Credit Card Scheme 2020 के तहत भेड़ बकरी रखने वालो को भी एक साल का लोन 4063  रूपये दिया जायेगा और सूअर रखने वालो को 16337 रूपये का एक साल का ऋण ( One year loan ) दिया जायेगा | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 का लाभ उठाना चाहते है वह अपना पशु क्रेडिट कार्ड बनवा ले |

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी Pashu Kisan Credit Card yojana से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आप अभी भी Pashu Kisan Credit Card scheme से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे  कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आप की तुरन्त मदद करेंगे आप का साथी धन्यवाद ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!