Nirwachan Card Se Aadhar Kaise Link Kare

Nirwachan Card Se Aadhar Kaise Link Kare :  हेलो दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है आज मै अपने पोस्ट की जानकारी में बताने वाला हूँ Nirwachan Card Se Aadhar Kaise Link Kare , दोस्तों हर राज्य की सरकारें यह कह चुकी है की जल्दी से आप अपने आधार कार्ड को निर्वाचन कार्ड से लिंक करवा लें , अभी हाल ही में प्रदेश के निर्वाचन अधिकारीयों ने आधार से निर्वाचन कार्ड को लिंक करने का अभियान 1 अगस्त 2022 से शुरू कर दिया है , सभी प्रदेशों के निर्वाचन अधिकारीयों का कहना है जब हम अपने मतदाता कार्ड या निर्वाचन कार्ड को आधार से लिंक कर देंगे तो फर्जी वोटरों से छुटकारा मिल जायेगा , आप यह आधार से निर्वाचन कार्ड का लिंक प्रोसेस निर्वाचन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से ऑनलाइन मोबाइल से कर सकते है .

Nirvachan Card को Aadhaar से लिंक कैसे करें
Nirvachan Card को Aadhaar से लिंक कैसे करें

निर्वाचन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस क्या है ?

दोस्तों निर्वाचन कार्ड और आपके आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस चार प्रकार से करवा सकते है , जैसा की आप सभी को मालूम होगा वोटर आईडी के साथ आधार को लिंक करने का चुनाव कानून विधेयक दिसम्बर 2021 लोक सभा में पारित किया गया था जिसे पूर्णरूप से मंजूरी दे दिया गया है , अब यह आधार से पैन कार्ड लिंक की भांति वोटर आईडी कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का अभियान एक अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है , जिसका अभी तक निर्वाचन कार्ड नहीं बना है वह जल्दी से नया मतदाता कार्ड बनवा ले और जिसका बन गया है उसको जल्दी से नीचे दिए गये माध्यमो से करवा लें .

  1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) से .
  2. मोबाइल से मैसेज भेज कर लिंक करें .
  3. बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से .
  4. जन सेवा केंद्र से .

आधार कार्ड निर्वाचन कार्ड से लिंक करने का डाक्यूमेंट्स ?

How to Link Aadhaar With Voter ID Through Mobile : दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना मतदाता पहचान पत्र या निर्वाचन कार्ड नहीं बनवाये है तो आप जल्दी से बनवाले , नया वोटर आईडी कार्ड या बनवाने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए और जिनका पहले से वोटर कार्ड बना हुआ है उनको नीचे दिए गये जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से जल्द ही अपने वोटर आईडी कार्ड से अपने आधार कार्ड को लिंक कर लेना है .

  1. आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए .
  2. आपके पास अपना वोटर आईडी कार्ड होगन चाहिए .
  3. मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी होना चाहिए .
  4. एक फार्म 6B होना चाहिए .

फार्म 6B आपको NVSP पोर्टल पर मिल जायेगा आप वहां से डाउनलोड कर सकते है .

ऑनलाइन मोबाइल से मतदाता कार्ड को आधार से लिंक करें ? 

दोस्तों आपने जैसे ऑनलाइन पैन कार्ड को आधार कार्ड को लिंक किया था ठीक उसी प्रकार से वोटर आईडी कार्ड या निर्वाचन कार्ड को अपने आधार कार्ड को लिंक कर लेना है , वोटर आईडी को आधार से लिंक करना बहुत ही आसान है , नीचे दिए गये प्रोसेस को फालो करके आप यह काम कर सकते है .

नोट :- निर्वाचन कार्ड , मतदाता कार्ड या वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए आपको NVSP पर एक अकाउंट बनाना होगा .

ऑनलाइन वोटर आइडी को आधार से लिंक कैसे करें
ऑनलाइन वोटर आइडी को आधार से लिंक कैसे करें
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पहुँचने के बाद आपको यहाँ पर Login/Register वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • अब यहाँ पर अपने यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर साथ में नीचे दिया गया कोड भर कर Login बटन पर क्लिक कर देना है . Voter List Me Naam Kaise Dekhe – वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखे
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद आपको आधार से वोटर लिंक करने के लिए बाये तरफ बीच में “मौजूदा निर्वाचकों द्वारा आधार संख्या की जानकारी के लिए” या “Information Of Aadhaar Number By Existing Electors” वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपके सामने कुछ फार्म खुल जायेगा जैसे – प्रारूप 6 , प्रारूप 6A , प्रारूप 6B , प्रारूप 7 , प्रारूप 8 लिखा मिल जायेगा .
वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
  • आपको आधार से वोटर लिंक करने के लिए केवल प्रारूप 6B/Form6B पर क्लिक कर देना है , आपकी पूरी डिटेल्स खुल जाएगी .
  • आपको खुले हुए प्रारूप 6B/Form6B में जो जानकारी भरना है उसको भर देना है और नीचे में Aadhaar details के सेक्शन में अपना 16 अंको का आधार नम्बर भर देना है .
  • आप जहाँ के है उस स्थान का नाम डाल दे , दिया गया कोड भर देना है और पूर्वावलोकन/Review पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपकी भरी गयी जानकारी आ जाएगी आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते है , इसके बाद नीचे में Submit का बटन पर क्लिक कर देना है .
  • इस तरह से आपका सफलतापूर्बक वोटर आईडी से आधार लिंक हो जायेगा .
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर अकाउंट कैसे बनायें ?

दोस्तों ऊपर में बताये गये तरीका से आप अपना मतदाता पहचान पत्र /निर्वाचन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार कार्ड ले आसानी लिंक कर सकते है , लेकिन उसके लिए या तो आप किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र से या आपके ग्राम के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से या फिर मोबाइल से SMS भेज कर वोटर कार्ड से आधार लिंक करवा सकते है , दोस्तों आप चाहे तो यह लिंकिंग प्रोसेस खुद ही कर सकते है , इसके लिए आपको NVSP पर एक अकाउंट बनाना होगा .

आइये जानते है NVSP पर कैसे अकाउंट बनाया जाता है : –

  • दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल पर या वेब ब्राउज़र में NVSP लिख कर सर्च कर लेना है , या आप यहाँ पर क्लिक करके राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर जा सकते है .
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पहुँचने के बाद आपको यहाँ पर Login/Register वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
NVSP पर नया अकाउंट कैसे बनाये
NVSP पर नया अकाउंट कैसे बनाये
  • आप यहाँ पर नीचे में Don’t Have Account,Register as a New User वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • इसके बाद आपको खुले हुए पेज में आपका अपना मोबाइल नम्बर डाल कर , नीचे का कोड भर कर Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है .
  • मोबाइल पर आये हुए OTP को नीचे के बॉक्स में भर देना है और Verify OTP पर क्लिक कर देना है . और आगे आपकी जानकारी भरने का फॉर्म खुल जायेगा .
  • आगे यहाँ पर आपको दो आप्शन देखने को मिलेगा – I Have EPIC Number और I Don,t Have EPIC Number .
  • अगर आपका पहले से ही Voter Id Card बना है तो आप I Have EPIC Number Select करें और अपना मतदाता पहचान संख्या को भरें  (EPIC No. आपके Voter Id Card में लिखा हुआ मिलेगा ) और अपना Email Id भी Enter करें और अपना एक नया Password भी बना लें और फिर Register पर क्लिक करें .
  • यदि आपका Voter Id Card पहले से नहीं बना है और आप नया Voter Id Card Online बनवाना चाहते हैं तो आप I Don,t Have EPIC Number को Select करें और फिर अपना First Name और Last Name को भरें और फिर अपना Email Id भी भर कर अपना एक नया Password भी बना लें और फिर Register पर क्लिक कर दें .
  • इस तरह से आपका अकाउंट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर बन जायेगा , जिसके फल स्वरुप आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक कर पाएंगे .
निर्वाचन कार्ड/मतदाता कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए ? 
  • सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India ) की अधिकारिक वेबसाइट –  https://eci.gov.in/ या http://www.nvsp.in/ पर जाना होगा .
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पहुँचने के बाद आपको यहाँ पर Login/Register वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बना लेना है , उसके बाद बनाये गए यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन हो जाना है .
  • लॉग इन होने के बाद बाए तरफ ऊपर में आपको “फार्म 6 – नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करें” या “Register as a New Elector/Voter” लिखा मिल जायेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको प्रारूप 6/Form 6 पर क्लिक कर देना है और आगे पूरा फार्म खुल जायेगा , यहाँ पर अपनी सारी जानकारी अच्छे से भर देना है .
  • सबसे नीचे में Review & Submit बटन पर क्लिक कर देना है , इस तरह से आपका फार्म भर जायेगा और आपके पास एक माह के अन्दर आपका नया वोटर आईडी कार्ड आ जायेगा .

Phone और SMS से आधार को निर्वाचन कार्ड कैसे लिंक करें ?

दोस्तों आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कॉल सेंटरों पर फोन करके यह काम कर सकते है , आप सप्ताह के 6 दिनों में 1950 नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं और अपनी वोटर आईडी और आधार कार्ड की जानकारी देकर लिंक करवा सकते है .

दोस्तों अगर आप SMS के माध्यम से लिंक करवाना चाहते है तो नीचे बताये गये तरीको से यह काम कर सकते है , आपको अपने मोबाइल में Massage बॉक्स ओपन करना है और पहले वोटर आईडी नंबर लिखे , फिर एक स्पेस दें आधार नम्बर डाल कर इस नम्बर 166 या 51969 पर भेज देना है .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Nirwachan Card Se Aadhar Kaise Link Kare” उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आया होगा , अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करना न भूलें , हम और हमारी टीम आपके सवालो जबाब तुरंत देंगे आज हमने जाना वोटर कार्ड आधार से कैसे लिंक करें,मोबाइल से निर्वाचन कार्ड आधार से कैसे लिंक करें,मतदाता कार्ड आधार से लिंक कैसे करें,ऑनलाइन वोटर आइडी को आधार से लिंक कैसे करें,मोबाइल से वोटर आइडी को आधार से लिंक कैसे करें आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ||धन्यवाद||

How to Link Aadhaar With Voter ID Through Mobile,Aadhaar Voter ID Link Status,Aadhar Card se Voter List Kaise Nikale,Link Aadhaar With Voter List

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!