High Security Number Plate Online in UP – सभी पुरानी गाड़ियों में लगेगा HSRP

High Security Number Plate Online in UP : दोस्तों HSRP का फुल फॉर्म है High Security Number Plate या इसे हिंदी में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बोलते है , भारत सरकार ने वाहनों पर 1 दिसम्बर 2020 से लगाना शुरू कर दिया था. इस नम्बर प्लेट में 7 अंकों का यूनिक कोड पड़ा होता है जिसकी मदद से गाड़ी के बारे में जानकारी और दुर्घटना के समय वाहन मालिक का आसानी से पता लगाया जा सकता है .

High Security Number Plate Online in UP
High Security Number Plate Online in UP

अगर आपने अभी तक अपने दो पहिया , चार पहिया या भारी वाहन में इस High Security Number Plate को नहीं लगवाया है तो आप बड़ी मुस्किल में पड़ सकते है , आये दिन इस High Security Number Plate की वजह से सभी गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है , इसलिए आपके साथ ऐसा न हो आप जल्दी से नीचे में दिए गए स्टेप्स को फोलो करके खुद ही ऑनलाइन आर्डर कर लें .

High Security Number Plate Online Order in UP

दोस्तों यह हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट कितना जरूरी हो गया है आप सब बहुत अच्छी तरह से जान गए है , यह हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट इन पन्द्रह राज्यों में लागू कर दिया है अगर आप इन सभी दिए गए राज्यों से है तो आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को ऑनलाइन आर्डर कर सकते है . आइये जानते है वह कौन कौन सा राज्य है जो मैंने नीचे लिस्ट के माध्यम से आप सबके लिए तैयार किया है .

  1. अंडमान एंड निकोबार इसलैंड
  2. आंध्र प्रदेश
  3. असम
  4. बिहार
  5. दमन एंड दिउ
  6. दिल्ली
  7. गुजरात
  8. हिमाचल प्रदेश
  9. कर्नाटका
  10. मध्यप्रदेश
  11. ओडिशा
  12. सिक्किम
  13. उत्तर प्रदेश
  14. उत्तराखण्ड
  15. वेस्ट बंगाल

HSRP Number Plate Online Order Full Process

दोस्तों High Security Number Plate ऊपर में दिए गए सभी पंद्रह राज्यों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है , अगर आपकी पुरानी गाडी या वाहन है तो आप जल्दी से जल्दी मेरे बताये गए तरीको से ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे आर्डर या इसका आवेदन कर सकते है . आइये जानते है पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप यह मै उत्तर प्रदेश राज्य के लिए बता रहा हूँ , बाकी अन्य राज्यों में यही प्रोसेस है .

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से गूगल ओपन कर लेना है .
  • गूगल में “BOOK MY HSRP” लिख कर सर्च करना होगा .
  • दिए गए पहले लिंक – https://bookmyhsrp.com/ पर क्लिक कर देना होगा , HSRP की वेबसाइट ओपन हो जाएगी . Ek Whatsapp Se Multiple Account Kaise Banaye -1 फ़ोन से 3 व्हात्सप्प अकाउंट
  • उसके बाद High Security Registration Plate with Colour Sticker लिखा मिल जायेगा उसके नीचे “Book” लिखा होगा उस पर आपको क्लिक कर देना होगा .
  • यहाँ पर अपने राज्य को चुन लेना है , अपने गाड़ी का नम्बर , गाड़ी का इंजन नम्बर लास्ट का पांच अंक , चेसिस नम्बर लास्ट का पांच अंक भर कर Click Here पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे अपना पता देना है जहाँ पर आप इस High Security Number Plate नम्बर को लगवाना चाहते है .
  • आगे कितने तारीख को कितने समय पूरी जानकारी भर देना होगा .
  • High Security Number Plate बुक करने का कुछ पैसा लगता है उसको ऑनलाइन माध्यम से कर देना है .
  • अंत में रसीद को डाउनलोड कर लेना होगा , आपके आर्डर का स्टेटस चेक करने के काम आएगा .
  • High Security Number Plate बुक करने के एक सप्ताह के अन्दर आपके गाड़ी में High Security Number Plate लग जायेगा .

How Do i Check My HSRP Number Plate Status

दोस्तों उम्मीद करता हूँ ऊपर में बताये गए तरीको से अपना High Security Number Plate Online आर्डर या बुक कर लिया होगा , अगर आप अपने आर्डर किये गए High Security Number Plate का ऑनलाइन स्टेटस जानना चाहते है तो नीचे में दिए गए प्रोसेस्स को फोलो करके आप यह काम कर सकते है सेकंडो में .

  • सबसे पहले आपको High Security Number Plate की अधिकारिक वेबसाइट पर पुनः जाना होगा .
  • उसके बाद HSRP वेबसाइट के ऊपर में “Track Your Order” लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे के पेज में आपको अपने आर्डर किये गए रसीद में से Order Number , गाड़ी का नम्बर और दिया गया कोड भर कर Search बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • इस तरह से आपके High Security Number Plate की ऑनलाइन द्वारा स्टेटस का पता चल जायेगा की कब आप तक पहुंचेगा .
High Security Number Plate Online Apply in Haryana

दोस्तों अगर आप हरयाणा राज्य के निवासी है और आप अपने किसी भी वाहन चाहे वह दो पहिया या फिर चार पहिया या फिर अन्य भारी वाहन में High Security Number Plate लगवाना चाहते है तो आपको नीचे मे दिए गए पूरे प्रोसेस को अच्छे से पढना होगा उसके बाद बताये गए स्टेप्स को फोलो करके ऑनलाइन माध्यम से बुक या आर्डर कर देना होगा .

  • सबसे पहले आपको HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा .
  • चाहे तो आप यहीं से दिए गए लिंक पर क्लिक करके HSRP की वेबसाइट पर जा सकते है .
  • HSRP वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको High Security Registration Plate with Colour Sticker के नीचे Book के बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे के पेज में आपको लिस्ट में से Haryana को सेलेक्ट करना है और अपने गाड़ी का नम्बर , इंजन नम्बर ,चेसिस नम्बर की जानकारी भी भर देनी होगी .
  • आगे आप अपना पूरा एड्रेस का पता सही – सही भरना होगा क्योंकि आपके घर पे लगाने वाला आएगा .
  • आगे आपके गाड़ी के हिसाब से इसका कुछ चार्ज ऑनलाइन भुगतान कर देना होगा .
  • और अंत में एक रसीद मिलेगी उसको डाउनलोड करके अपने पास रख लेना होगा .
  • बाद में स्टेटस चेक करने वा लगाने वाले को दिखाना होता है .

इस तरह से आपका आसानी से घर पर ही HSRP Number Plate लग जायेगा .

Documents Required For HSRP Number Plate Order

दोस्तों मैंने ऊपर में आपको HSRP Number Plate कैसे आर्डर करना या बुक करना है उसके बारे में बिस्तार से स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को बता दिया है , लेकिन कुछ लोगों के मन में सवाल है की HSRP Number Plate ऑनलाइन आर्डर या बुक करने के लिए किन – किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए मैंने आप सब लिए नीचे में एक लिस्ट के माध्यम से बता दिया है .

  1. HSRP Number Plate ऑनलाइन आर्डर करने के लिए सबसे जरूरी आपके गाड़ी का RC है .
  2. RC में दिया गया इंजन नम्बर और चेसिस नम्बर लास्ट का सिर्फ पांच अंक .
  3. आपका पूरा पता या आप जहाँ पर HSRP Number Plate लगवाना चाहते है उसका पता .
  4. आपके गाड़ी के अनुसार उसका चार्ज उदाहरण के लिए – 700 – 1000 रुपया तक

HSRP Number Plate FAQs

High Security Number Plate Online Apply in Punjab

HSRP Number Plate लगवाने के लिए आप HSRP की वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है या फिर आपने जहाँ से गाड़ी ख़रीदा था वहां जाकर आर्डर करवा सकते है .

High Security Number Plate Online in Odisha

ओडिशा राज्य में HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए आप HSRP की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सभी जरूरी जानकारी को भर कर और उसका कुछ फीस का भुगतान करके घर पर ही HSRP नम्बर प्लेट लगवा सकते है .

High Security Number Plate Online Apply in Punjab

पंजाब राज्य के लोग अपने किसी भी पुरानी वाहन में HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से या फिर ऑफलाइन माध्यम से अपने गाड़ी में HSRP नम्बर प्लेट लगवा सकते है .

is hsrp number plate mandatory

HSRP नम्बर प्लेट सभी राज्यों के लिए भारत सरकार अनिवार्य कर दिया है , जिन गाड़ियों में HSRP नम्बर प्लेट नहीं लगा होगा उसमे बहुत ही ज्यादा चालान कटता है साथ में बिना HSRP नम्बर प्लेट के गाड़ी चलाना अपराध माना जायगा .

How To Check HSRP Number Plate

जब भी आप ऑनलाइन माध्यम से अपने वाहन का HSRP नम्बर प्लेट आर्डर या आवेदन करते है तो आप एक आर्डर नम्बर प्राप्त होता है , इस आर्डर नम्बर के माध्यम से आप अपने HSRP नम्बर प्लेट का स्टेटस चेक कर सकते है .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!