Ganna Ka Paisa Kaise Dekhen – गन्ना का पेमेंट कैसे कैसे चेक करें

Ganna Ka Paisa Kaise Dekhen : नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही खास है उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाइयों का गन्ना सभी चीनी मीलों में जा रहा है और सभी किसान भाइयों का पैसा भी गन्ना तौल के 72 घंटों में आ रहा है लेकिन कुछ किसान भाई अपना गन्ना का पेमेंट नहीं चेक कर पा रहें है इसी की जानकारी लेकर आप सभी के समक्ष यह जानकारी Ganna Ka Paisa Kaise Dekhen इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी उत्तर प्रदेश के किसान भाई को यह जानकारी दे रहे .

ऑनलाइन मोबाइल से गन्ना का पैसा कैसे देखें ?
ऑनलाइन मोबाइल से गन्ना का पैसा कैसे देखें ?

UP Ganna Ka Paisa Kaise Dekhen/गन्ना का पैसा कैसे देखें ?

गन्ना का पैसा कैसे देखें : जैसा की आप सभी को पता है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गन्ना का उत्पादन काफी ज्यादा होता है और हर साल गन्ना की उपज भी कई गुना ज्यादा होती है नवम्वर माह से लेकर अप्रैल माह तक गन्ना की पेराई शुरू हो जाती है और सभी गन्ना चीनी मिल भी आरम्भ हो जाती है और सभी किसान भाई अपने खेत का गन्ना अपने नजदीकी गन्ना चीनी मीलों पर ले जाकर गन्ना की तौल करते है ,इसके बाद गन्ना का पैसा भी किसानो के खाता में 2 या 3 दिन के अन्दर आ जाता है , आप इस पैसे को कैसे चेक कर सकते है नीचे दिया गया है .

ऑनलाइन मोबाइल से गन्ना का पैसा कैसे देखें ?

ऑनलाइन गन्ना का पैसा कैसे देखें : उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाइयों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ऑनलाइन माध्यम से गन्ना सर्वे से लेकर ,गन्ना पर्ची कैलेंडर ,और गन्ना पेमेंट सम्बंधित सभी जानकारी यूपी गन्ना के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है , आप यहाँ अपनी शिकायत भी कर सकते है और बहुत साडी सुबिधा किसानो को दी गयी है आइये जानते है कि आप कैसे अपना गन्ना का भुकतान पता कर सकते है .दोस्तों आप यह गन्ना पेमेंट की जानकारी ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकते है .

ऑनलाइन गन्ना का भुगतान कैसे देखें ?

गन्ना भूकतान चेक करने का तरीका : दोस्तों गन्ना किसानो का भुगतान देखने के लिए दो तरीके है पहला इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और दूसरा इसके मोबाइल एप्प से आप यूपी गन्ना किसान का भुगतान देख सकते है , नीचे मै आपको दोनों ही तरीको से गन्ना किसानो का पेमेंट चेक कैसे करना है आपको बताऊंगा , मेरे द्वारा बताये गए प्रोसेस को फालो करके आप आसानी से अपना गन्ना का भुगतान देख सकते है .आइये जानते है कैसे चेक करते है यूपी गन्ना किसानो का पेमेंट .

ऑनलाइन गन्ना का भुगतान अधिकारिक वेबसाइट से कैसे देखें ?

गन्ना का भुगतान अधिकारिक वेबसाइट से कैसे देखें : दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और अपना गन्ना का भुगतान हुआ है या नहीं जानना चाहते है तो नीचे का तरीका अपनाये , और अपना गन्ना का पेमेंट की स्तिथि जाने .

  • सबसे पहले आप इसके अधिकारिक वेबसाइट बलरामपुर चीनी मिल्स , बभनान चीनी मिल , तुलसीपुर शुगर क., हैदरगढ़ चीनी मिल, अकबरपुर चीनी मिल ,मनकापुर चीनी मिल ,रौज़ागाँव चीनी मिल ,कुम्भी चीनी मिल ,गुलरिया चीनी मिल, मैजापुर चीनी मिल ,खलीलाबाद शुगर मिल्स .पर जाना होगा .
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
  • उदहारण के लिए मै आपको अकबरपुर चीनी मिल के किसानी का पैसा कैसे चेक करना है उसके बारे में बताने जा रहा हूँ . आप अपने अनुसार अपना चीनी मिल का चुनाव करले और उसपर क्लिक करदे .
  • दोस्तों मै अकबरपुर चीनी मिल पर क्लिक करता हूँ नीचे फोटो देखें कुछ इस तरह दिखाई देगा .
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा आप पेज को नीचे खिसका कर दाहिने तरफ किसान / अधिकारी लॉग इन लिखा हुआ दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दे .
  • खुले हुए नए पेज में किसान चयन पर क्लिक कर दे इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाई दे रहा होगा नीचे फोटो में देखें .
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
  • यदि आप अपना ग्राम कोड तथा कृषक कोड जानते हैं तो सम्बंधित खाने में जानकारी प्रदान कर ‘प्रवेश’ पर क्लिक करें.
  • यदि आप ग्राम कोड तथा कृषक कोड नहीं जानते हैं तो नीचे उन्हें खोज कर ‘प्रवेश’ पर क्लिक करें (यदि आप अपना बैंक खाता संख्या जानते हैं तो डालें अन्यथा यह आवश्यक नहीं है).
  • समिति में आप अपना समिति चुनें
  • केंद्र में अपना केंद्र को चुने
  • ग्राम में अपना ग्राम को चुने
  • कृषक में अपने कृषक का चुनाव करें
  • बैंक खाता संख्या में अपना बैंक खाता को डाले .और ‘प्रवेश’ पर क्लिक करें कुछ इस तरह से दिखाई देगा जिसमे आपका पूरा डाटा या व्योरा आपके सामने होगा .
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
  • आपको बीच में गन्ना भुगतान लिखा दिख रहा होगा उसपर क्लिक करते ही आप का सारा जितना पैसा हुआ है उसमे दिख जायेगा .
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे
  • दोस्तों इस तरह से आप अपना गन्ना का पेमेंट देख सकते है .
ऑनलाइन गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें ?

दोस्तों अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल फ़ोन है तो आपको अपने गन्ना का पेमेंट चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही e ganna एप्प की मदद से अपना गन्ना भुगतान की सारी जानकारी पा सकते है , आइये जानते है कैसे यूपी गन्ना का पेमेंट देखते है .

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर से e गन्ना /इ गन्ना एप्प को डाउनलोड करके उसे इंस्टाल करना होगा .
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
  • दोस्तों इ गन्ना एप्प को इंस्टाल होने के बाद उसको ओपन करे , आपको कुछ इस तरह से दिखाई दे रहा होगा नीचे फोटो में द्देखें .
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
  • अब आगे Register Farmer लिखा दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दें .नीचे फोटो देखें .
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
  • आगे आपसे UGC Code मांग रहा होगा अगर है तो भर कर ADD FARMER पर क्लिक करदे . अन्यथा SELECT DISTRICT पर क्लिक करदे .
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
  • आगे अपना जिला को सेलेक्ट करे . और साथ में अपनी फैक्ट्री को चुनना है .
  • आगे Village Code और Farmer Code भरकर ADD FARMER पर क्लिक कर देना है , अन्यथा SEARCH BY NAME पर क्लिक कर देना है .
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
  • आगे अपना Village /गाँव और Farmer /किसान का नाम सेलेक्ट करना है और CONFIRM पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपके सामने आपका पूरा व्योरा खुल गया होगा , इसमें आपका पेमेंट , गन्ना की पर्ची ,गन्ना तौल आदि सामिल होगा . उम्मीद है आपको अच्छे से समझ में आया होगा .
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें
  • ऊपर में जैसा दिया है आपका भी डाटा ऐसे ही खुला होगा .

दोस्तों आज हमने जाना गन्ना का भुगतान मोबाइल एप्प से कैसे देखें,और गन्ना का भुगतान अधिकारिक वेबसाइट से कैसे देखें की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप सभी को बेहद पसंद आया होगा इस जानकारी Ganna Ka Paisa Kaise Dekhen से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करे हम आप की तुरंत मदद करेंगे .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!