Bal Pitara App Kaise Download Karen – बाल पिटारा एप्प क्या है?

Bal Pitara App Kaise Download Karen : आज का जमाना डिजिटल है , अब हर जगह कोई भी काम हो ऑनलाइन माध्यम से हो रहा , आप अब को बताने की जरूरत नहीं है इस ऑनलाइन ज़माने में डिजिटल का फायदा भी है और नुकसान भी , हम सभी के घरों में आज कल मोबाइल का चलन काफी बढ़ गया है . छोटे बच्चों से लेकर बड़ों का ज्यादा समय मोबाइल पर बीतता है .

Bal Pitara App Kaise Download Karen
Bal Pitara App Kaise Download Karen

ऐसे में हम बच्चों को काफी डाट फटकार लगाते रहते है , लेकिन बच्चे सुधरने का नाम नहीं लेते है , ये सब हर घर में देखने को मिलता है . लेकिन अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार ने छोटे बच्चो के लिए एक मोबाइल एप्प Bal Pitara App लांच किया है , आज की जानकारी Bal Pitara App Kya Hai ,Bal Pitara App Kaise Download Karen के बारे में है .

Bal Pitara App Kya Hai (बाल पिटारा एप्प क्या है)?

बाल पिटारा एप्प क्या है : बाल पिटारा एप्प, बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा चलाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है . यह सभी आँगनबाड़ी स्कूल में 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए खास करके बनाया गया है . जितने भी आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता है वह सभी बच्चों का इस एप्प में पंजीकरण करेंगे और बच्चों की अभिभावक के मोबाइल में इस एप्प को डाउनलोड करवा कर बच्चो को पढाई कराएँगे .

बाल पिटारा एप्प कोई भी गूगल पले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है , आपको बता दे अगर आपका बच्चा 2 से 3 वर्ष के अन्दर आता है चाहे वह आँगनबाड़ी स्कूल में पढता है या नहीं भी आँगनबाड़ी स्कूल में जाता है सरकार  ने सभी के लिए यह Bal Pitara App लांच किया है .

Bal Pitara App (बाल पिटारा एप्प में क्या खास है)?

जैसा की हमने पहले ही आपको बताया इ इन्टरनेट की दुनिया म अभी छोटे बच्चे चाहे की भी घर के हों ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल देखने में बर्बाद करते रहते है . अगर बाल पिटारा एप्प की खासियत की बात करें तो यह बहुत ही अच्छा है ,आप मोबाइल से ही बहुत कुछ सिखा सकते है .

इस एप्प में 32 कहानिया और 32 कवितायेँ है जिसे अभिभावक इस एप्प के माध्यम से बच्चों को कहानिया और कवितायेँ याद करा सकते है , और इस एप्प में छोटे बच्चे संस्कार भी सीखेंगे इसमें 384 गतिबिधिया अपलोड की गयी है जैसे – सुबह उठकर मुहं धुलना , दांत साफ करना , हाथ धोना , पशु -पक्षी , पर्यावरण आदि की जानकारी दी गयी है .

Bal Pitara App (बल पिटारा एप्प कहाँ मिलेगा)?

बाल पिटारा एप्प आपको घर बैठे मिल जायेगा , अगर आपका बच्चा आँगनबाड़ी स्कूल में जाता है तो आपके घर पे आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता आयेंगे और आपक बच्चे का पंजीकरण करेंगे साथ में आपक मोबाइल में यह “Bal Pitara App” डाउनलोड करके इंस्टाल करेंगे और आपको इसमे दी गयी सभी जानकारी के बारे में अच्छे से विस्तार पूर्वक समझायेंगे .

और अगर आपका आँगनबाड़ी स्कूल में नहीं जाता है फिर कोई दिक्कत की बात नहीं है , आप आँगनबाड़ी स्कूल में जाकर आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता से मिल कर बाल पिटारा एप्प के बारे में जानकारी ले सकते है और अपन बच्चो का पंजीकरण करवा सकते है . या आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता जब भी आपके गाँव में आये तब भी आप बाल पिटारा एप्प को उनसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करवा सकत है .

Bal Pitara App Kaise Download Karen in Hindi ?

बल पिटारा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है , अगर आप किसी कारण बस इस “बाल पिटारा एप्प” डाउनलोड करने में अस्मर्थ है या आप नहीं जान पा रहे है कि Bal Pitara App की डाउनलोड किया जाता है तो आप नीचे में दिए गए प्रोसेस को फोलो करके डाउनलोड कर सकते है .

Bal Pitara App Kaise Download Ka
Bal Pitara App Kaise Download Ka

सबसे पहले आपको बता दूं अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल होगा तभी आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है .

  • आप अपने मोबाइल म दिए गए गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें .
  • बाल पिटारा एप्प लिख कर सर्च करें
  • उसके बाद उसको डाउनलोड करे .
  • फिर तुरंत इंसटाल करें और “बाल पिटारा एप्प” को ओपन करें .
  • उसके बाद आप इसका इतेमाल कर सकते है .
बिना प्ले स्टोर के Bal Pitara डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप किसी भी वजह से आपके फोन में दिए प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नही हो रहा है , तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करते हुए बिना प्ले स्टोर के इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं .

  • सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें .

Free APK Download

  • इसके बाद Download आइकॉन पर क्लिक करें .
  • कुछ ही सेकेण्ड में आपके फोन में Bal Pitara APK डाउनलोड हो जायेगा .
  • इनस्टॉल करने के लिए डाउनलोड किये गए एपीके फाइल पर क्लिक करें
  • अगर आप पहली बार एपीके फाइल डाउनलोड कर रहे हैं तो फोन का सेटिंग खुल जायेगा उसमें unknown source को इनेबल कर दें .
  • अब फिर फाइल मैनेजर में जाएँ और डाउनलोड फोल्डर में Bal Pitara APK पर क्लिक करें .
  • इसके बाद install करने का विकल्प आ जायेगा उस पर क्लिक कर दें, आपके फोन में बाल पिटारा ऐप डाउनलोड हो जायेगा .

सारांश : – दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Bal Pitara App Kaise Download Karen” उम्मीद करता हूँ आपको आज कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा , इस जानकारी “बाल पिटारा अपडेट कैसे करें,Bal Pitara App Kya Hai,बाल पिटारा एप्प क्या है,बाल पिटारा ऐप कैसे खोलें,बिना प्ले स्टोर के Bal Pitara डाउनलोड कैसे करें, प्ले स्टोर के Bal Pitara डाउनलोड कैसे करें”, से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे बने कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर हम से पूंछ सकते है . हम आपके सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!