Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye : नमस्कार दोस्तों , फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिस पर अनगिनत लोग रोज ऑनलाइन रहते है , फेसबुक सोशल मीडिया एप्लीकेशन में सबसे पुराना एप्प है इस पर लोग आसानी से अपना फेसबुक अकाउंट बनाकर अपनी फोटो , स्टोरी , विडियो , शॉर्ट्स स्टोरी विडियो , पोस्ट आदि अपलोड करते है . फेसबुक पर आप अनगिनत लोगो से बात कर सकते है चैट के माध्यम से , मजे की बात यह है अब तो आप फेसबुक पर एक नया पेज बनाकर लाखों में रुपया कमा सकते है , ये सब कैसे करना है आज के पोस्ट “Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye” में इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ . आपको शुरू से अंत तक इस पोस्ट की जानकारी को अच्छे से पढना है .
फेसबुक एप्प क्या है (What is Facebook App) ?
Facebook App : दोस्तों मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है कि यह फेसबुक क्या है और यह कैसे काम करता है और साथ में इससे लोग क्या करते है , फिर थोड़ी सी इससे जुडी कुछ जानकारी मै दे डेता हूँ फिर फेसबुक का पेज किसे बनाया जाता है और फेसबुक पेज बनाकर पैसा कैसे कमाया जाता है उसकी पूरी विस्तृत जानकारी नीचे में मिल जाएगी , बात करते है फेसबुक की तो यह सबसे पुराना सोशल मीडिया एप्प और वेबसाइट है , जिसपर लोग अपना नया अकाउंट बनाकर अपनी फोटो , विडियो ,स्टोरी आदि शेयर करते है . और फेसबुक पर आप अनगिनत मित्र चाहे मेल या फीमेल हो सबके साथ मित्रता बना सकते है और उनके साथ बाते कर सकते है .

फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये (How To Create Facebook New Account) ?
Create Facebook Account : दोस्तों फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस फेसबुक पर एक अपना नया खाता या अकाउंट बनाना होता है , उसके बाद आप इसमें आगे की सारी सुबिधाये ले सकते है , फेसबुक पर गर अभी तक आपका अकाउंट नहीं बना है तो नीचे के प्रोसेस को फालो करके अपना एक New Facebook Account Create कर सकते है .
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक एप्प को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करना होगा . या फिर
- फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए फेसबुक के अधिकारीक वेबसाइट – https://www.facebook.com/ पर जाकर वहां पर अपना नया अकाउंट बना सकते है .
- या आप चाहे इस लिंक – “Create New Facebook Account” पर क्लिक करके सीधे फेसबुक पर अकाउंट बनाने के पेज पर पहुँच सकते है .
- फेसबुक के अधिकारीक वेबसाइट पर पहुंचे के बाद आपको Login करने का बॉक्स मिल जायेगा , जिनका पहले से फेसबुक पर अकाउंट बना हुआ है वह यहाँ पर अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर सकते है .
- और यदि नहीं तो आपको नीचे ने Create new account लिखा मिल जायेगा उसपर क्लिक कर देना है . आगे एक नया Sign Up फॉर्म खुल जायेगा .
- दिए गए Sign Up फॉर्म में अपना नाम , मोबाइल नम्बर , लॉग इन करने के लिए एक पासवर्ड , जन्मतिथि , अपना जेन्डर लिख कर नीचे में Sign Up बटन पर क्लिक कर देना है .
इस तरह से आपका फेसबुक पर अकाउंट बन जायेगा , आगे कुछ और जानकारी जो भी देनी है आराम से भर सकते है . अपना फेसबुक का यूजर नाम और पासवर्ड हमेशा याद रखना है क्योंकि फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के काम आएगा .
फेसबुक पेज कैसे बनाये (How To Create Facebook Page) ?
Create Facebook Page : दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपका फेसबुक पर नया अकाउंट ऊपर में दिए गए स्टेप को फालो करके बना लिया होगा , और साथ में आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करके बहुत सारे मित्र बना लिया होगा और अपनी फोटो , स्टोरी , स्टेटस , विडियो आदि फेसबुक पर अपलोड करते होंगे और अपने फेसबुक मित्रों से फेसबुक पर ऑनलाइन बात भी करते होंगे . आइये जान लेते है पैसा कमाने के लिए फेसबुक पर पेज कैसे बनाया जाता है .
- दोस्तों फेसबुक पर पेज बनाने के लिए फेसबुक पर अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है ,
- अगर आपने अभी तक अपना फेसबुक पर अकाउंट नहीं बनाया है तो ऊपर में दिए गए प्रोसेस को फालो करके बना सकते है .
- फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करना होगा उसके लिए आपका यूजर नाम और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है .
- मोबाइल एप्प में – फेसबुक अकाउंट में लॉग इन होने के बाद आपको दाहिने तरह जहाँ पर आपका प्रोफाइल पिक्चर या तीन लाइन बना हुआ है उस पर क्लिक कर देना है .
- कंप्यूटर या लैपटॉप /टेबलेट में – फेसबुक अकाउंट में लॉग इन होने के बाद आपको बाएं तरफ जहाँ पर आपका नाम दिख रहा है उसके नीचे एक झंडा का निशान या पेज(Page) लिखा मिल जायेगा .
- झंडा का निशान या पेज(Page) वाले पर क्लिक कर देना है .
- अब आगे एक नया पेज खुल जायेगा बाये तरफ + Create New Page लिखा मिल जायेगा उस पर क्लिक कर देना है .
- आगे यहाँ पर आपको तीन जानकारी भर देनी है जैसे – पेज का नाम , पेज की कटेगरी , अपने पेज के बारे लिख कर नीचे में Create Page पर क्लिक कर देना है .
- बाकी आगे में अपने अनुसार जो कुछ भी जानकारी भरना चाहते है भर सकते है या Skip कर सकते है .
इस तरह से आपका फेसबुक पर फेसबुक पेज बनकर तैयार हो जायेगा और अपने जानकारी या Tallent के मुताबिक इसपर काम कर सकते है .
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए (Earn Money From Facebook) ?
- Facebook Page पर पोस्ट लिख कर या विडिओ डाल कर .
- अपने पेज को दुसरे को देकर कमाई कर सकते है .
- अपने फेसबुक पेज को बेचकर भी कमाई कर सकते है .
- यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसके Products को बेचकर .
- अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर कमाई कर सकते है .
- अपने Blog या YouTube चैनल पर ट्रैफिक प्राप्त करके .
- यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसकी Leads को Generate करके.
- यदि Quality Content पोस्ट करते हैं तो Premium Group बनाकर .
फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें (Facebook Monetization Eligibility) ?
- फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए Monetization के आप्शन पर क्लिक करना हैं .
- Monetization पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके फेसबुक पेज का डिटेल्स आ जाता है .
- Facebook Page को Monetize करने के लिए Set Up पर क्लिक करें .
- Set Up पर Click करने के बाद आपको Facebook के Monetize Terms & Condition को Read करके Accept करना है .
- ये Set Up button आपको तभी मिलेगा जब आपके Facebook Page पर 10 हजार Follower और 600000 मिनट का Watch Time पूरा जाएगा .
- अगर आपके फेसबुक पेज पर यह ऑप्शन नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आपका फेसबुक पेज Monetization के लिए तैयार नहीं है .
- फेसबुक पेज का Monetize Terms & Condition को Accept करने के बाद आपको अपना पे आउट अकाउंट सेट उप करना पड़ेगा इसके लिए Payout पर क्लिक करें .
- अपनी सभी पर्सनल जानकारी भरने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट फेसबुक में अच्छे से भर देना होगा .
- बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको Form W-8BEN भरने के बाद आपको उस Form का Photo खीच कर वापस यहाँ अपलोड करना होगा .
- Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक पेज Monetize हो जाता है .
इसके बाद आपके Facebook Page पर जितने भी Post/Video Upload होंगे उन सब पर Ads आना चालु हो जाएगा, और इस प्रकार आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकेंगे और उसी दिन आपकी कमाई स्टार्ट हो जाएगी .facebook page kaise banta hai , इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाएं , facebook par business page kaise banaye , फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए , facebook professional account kaise banaye , instagram par page kaise banaye , फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है , facebook page se paise kaise kamaye .
mobile se facebook page kaise banaye , facebook page kaise banta hai , फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए , facebook page kaise banaye 2022 , instagram par page kaise banaye , facebook par business page kaise banaye , facebook page ki setting kaise kare , facebook page se paise kaise kamaye , फेसबुक रील मुद्रीकरण , फेसबुक प्रोफाइल मोनेटाइज , फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए , Facebook Monetization eligibility , फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है , फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो , Facebook monetization eligibility india , Facebook monetization tools .